कुछ दिन बरकरार रहेगा बारिश का सिलसिला
देहरादून। प्रदेश में अलगे कुछ दिन बारिश का सिलसिला बरकरार रहेगा। वहीं पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। जबकि 29 जून को देहरादून में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में मानसून पहुंचने के बावजूद अभी बारिश की रफ्तार धीमी है। खासकर देहरादून में अभी तक बारिश का अधिक असर नजर नहीं आया है। हालांकि मौसम विभाग ने जुलाई महीने से बारिश में तेजी आने की संभावना जतायी है। मगर इससे पहले भी प्रदेश में बारिश अधिकांश जगह जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 28 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में अनेक स्थानों में गरज के साथ मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है। जबकि शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 29 जून को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश होगी। वहीं 28 और 29 जून को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 जून और 1 जुलाई को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्चर, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पौड़ी में अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश तेज बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि शेष जिलों में कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 जून को देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।