समन्वय समिति के जिला प्रभारी बनें कुलदीप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश में चल रहे मूल निवास, भू-कानून आंदोलन को तेजी देने के उद्देश्य से मूल निवास भू-कानून समंवय संघर्ष समिति ने पौड़ी जिले के प्रभारी के रूप में व्यापार सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई को जिम्मेदारी दी है। नवनियुक्त जिला प्रभारी कुलदीप गुसांई ने कहा पौड़ी जिला उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जननी रहा है और मूल निवास भू-कानून को लेकर यहां की जनता निश्चित ही आंदोलन को तेजी देने का काम करेगी। कहा कि जल्द ही पौड़ी जिले में स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जाएगा।
मूल निवास समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने सोमवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सरकार जनता की मांग को लगातार अनसुना कर रही है, जो की जनता के विश्वास के साथ छलावा है। कहा कि मूल निवास, भू-कानून समंवय संघर्ष समिति जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रदेशव्यापी आंदोलन करती रहेगी और आंदोलन को और भी तेजी देने के उद्देश्य से पौड़ी जिले के प्रभारी के रूप में कुलदीप गुसांई को नियुक्त किया गया है। समिति के सह संयोजक लुशून टोडरिया ने कहा कि कुलदीप गुसांई निश्चित ही समवंय संघर्ष समिति के अनुरूप पौड़ी जिले में आंदोलन को तेजी देंगे।