कुलपति ने किया महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में चल रही मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का कुलपति प्रो0 ओपीएस नेगी ने औचक निरीक्षक किया।
महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने महाविद्यालय में चल रही मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. नेगी ने महाविद्यालय के सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कुलपति ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. स्मिता बड़ोला से महाविद्यालय में संचालित होने वाले मुक्त विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी ली। अन्य पाठ्यक्रमों के विस्तार में अपनी रुचि प्रदर्शित की। उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा का माध्यम बताते हुए कहा कि उक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से सभी घर पर ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सभी नियमित पाठ्यक्रमों के साथ अन्य सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी एक साथ किए जा सकते है। इस अवसर पर डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. एसके गुप्ता, डीएस चौहान, डॉ. शोभा रावत आदि मौजूद रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन05: