कुमाऊं आयुक्त ने खुदाई की जांच के दिए आदेश
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड द्वाराहाट में मदन मोहन उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट मोटर मार्ग पर काफी समय से भूमि कटान का कार्य चल रहा है जिसके कारण तीन गांव के भूस्वामियों ने अपनी जमीन कटने हेतु उप जिलाधिकारी को भू स्वामियों द्वारा पत्र प्रेषित किया था इसके बाद भी कटान का कार्य रूकने का नाम नहीं ले रहा था। मामले पर बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जिससे स्थानीय लोगों ने तथा भू स्वामियों ने राहत की सांस ली है। उनका आरोप है कि मदन मोहन उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट मोटर मार्ग निर्माण में एक व्यक्ति की ओर से जेसीबी से खुदाई की गई थी। जेसीबी से खुदाई के कारण कई परिवारों की नाप भूमि चपेट में आ गई थी, जिससे संबंधित परिवारों की ओर से कई बार तहसील में शिकायत दर्ज की तथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण भू स्वामियों में रोष व्याप्त है व भू स्वामियों द्वारा कहा गया कि अगर कटान का कार्य रुकता नहीं है तो हम सभी लोग आमरण अनशन के लिए व्याप्त होंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा। वहीं भू स्वामी पीड़ितों ने कुमाऊं आयुक्त से इसकी शिकायत की। अब कुमाऊं आयुक्त ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर भू स्वामियों की जमीन की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।