कुमांऊ का पहला साइलेज प्लांट यूएस नगर में खुलेगा
चम्पावत। प्रेम नगर लोहाघाट में वंचित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। जिसमें वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से चिन्हीकरण की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की। वंचित राज्य आंदोलनकारी खीम सिंह पाटनी की अध्यक्षता और बब्लू नाथ गोस्वामी के संचालन में हुई बैठक में कहा कि राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कई आंदोलनकारी चिन्हीकरण कराने के लिए भटक रहे हैं। सकरार राज्य आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले लोगों की सुध नहीं ले रही है। लोगों ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद गठित राज्य आंदोलनकारी सलाहकार समिति ने भी इसकी संस्तुति की थी। इसके बावजूद उनकी उपेक्षा जारी है। उन्होंने जल्द ही राज्य आंदोलनकारियों के रूप में चिन्हीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नवीन चंद्र, खिलानंद, प्रकाश सिंह, महेश चंद्र, विनोद कुमार, भावना, लक्ष्मी देवी आदि रहे।