कुमाऊं विवि के कार्मिको से अभद्रता की उच्च स्तरीय जांच हो
नैनीताल। कुमाऊं विवि शिक्षेणतर कर्मचारी महासंघ और विवि के पूर्व छात्र नेताओं के बीच उपजे विवाद ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। कर्मचारी संगठनों की ओर से आगामी रणनीति को लेकर शनिवार को मल्लीताल में बैठक हुई। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर संयुक्त मोर्चा की ओर से कुविवि के कार्मिकों के साथ की गई अभद्रता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई। मल्लीताल स्थित संघ भवन में उत्तराखंड बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्मिकों ने विभिन्न बिंदु रखे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ छात्र नेताओं की ओर से अभद्रता करने के मामले में जल्द कुलपति प्रो. एनके जोशी से वार्ता की जाए। विश्वविद्यालय के कार्मिकों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। कहा किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में विभिन्न संस्थानों की ओर से कर्मचारियों को वेतन नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही संयुक्त मोर्चा का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य संयोजक बहादुर बिष्ट, जगमोहन रौतेला, भगवत जंतवाल, त्रिलोक रौतेला, कुंवर जलाल, पूरन बिष्ट, गौरव पांडे, गिरीश जोशी, उमेश सनवाल, असलम अली, ललित मोहन पांडे, संजय कुमार, लालसिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र कुमार, जीवन रावत, जगदीश, सुरेश पांडे, मोहन पंत, नीरज साह, नंदाबल्लभ पालीवाल, रमेश लाल, मदन गैड़ा आदि रहे।