कुंभ क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में योगदान कर रही बीइंग भगीरथ टीम
हरिद्वार। गंगा स्वच्छता के प्रति अहम योगदान कर रही बीइंग भगीरथ मिशन की टीम ने कुंभ क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू कर लोगों को जागरूक किया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि टीम के सदस्य युद्ध स्तर पर गंगा तटों, घाटों व विभिन्न सेक्टरों में अलग-अलग टीम बनाकर निरंतर सफाई अभियान चलाने के साथ जन जागरूकता भी फैला रहे हैं। शिखर पालीवाल ने बताया कि कुंभ स्वच्छ, सुन्दर व सुरक्षित हो इसके लिए बीइंग भगीरथ टीम संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व हिंदू संस्कृति व धर्म की पताका को देश दुनिया में फहरा रहा है। सनातन संस्कृति की पहचान कुंभ मेले में पूरे देश से संत महापुरूष व श्रद्धालु गंगा तटों पर धार्मिक क्रियाकलाप संपन्न करते है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि गंगा तटो को साफ सुथरा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान के बाद पुराने कपड़े, पूजन व खाद्य सामग्री, प्लास्टिक आदि घाटों पर ना छोड़ें। सभी सामग्री निर्धारित स्थान पर डस्टबिन में ही डालें। शिखर पालीवाल ने कहा कि कुंभ की दिव्यता, भव्यता को दर्शाने के लिए धार्मिक कलाकृतियों द्वारा गंगा घाटों को सजाया गया है। कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के लिए निरंतर सेल्फी प्वाइंटों व स्वच्छता अभियानों से स्वच्छता व सुन्दरता का संदेश दिया जा रहा है। अभियान संयोजक सचिन गांधी ने कहा कि कुंभ मेले में गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल होने वाले सभी स्वयंसेवियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर निगम के सहयोग से गंगा तटों, घाटों व कुंभ सेक्टरों से कई कुंतल कचरा, प्लास्टिक आदि एकत्र कर निस्तारण किया गया। मधु भाटिया ने कहा कि कुंभ मेला हिंदुओं की आस्था का प्रमुख पर्व है। कुंभ मेले के सुन्दर स्वच्छ बनाए रखने के लिए बीइंग भगीरथ टीम में शामिल युवक, युवतियां, बुजुर्ग व बच्चे गंगा घाटों की सफाई में सहयोग करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। कुंभ मेले में आने वाले पुलिस कर्मियों व अन्य सुरक्षा बलों के जवानों के वैक्सीनेसन में भी बीइंग भगीरथ टीम स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही है। इस अवसर पर भूपेश पांडे, हरीश संदोरिया, मोक्ष रावत, आशीष मेहता, रागिनी गुप्ता, चेतना भाटिया, रमा वैश्य, कीर्ति, मनन, देवेश, ओमशरण गुप्ता, सुमित सिंह, विपुल गोयल, सागर, अंश, दिव्यांशु, गौरव कपूर, आचमन कपूर, शशांक बंसल, आर्यन शर्मा, वेणु त्यागी, सूरज सहित दर्जनों गंगा सेवियों ने सफाई अभियान में भाग लिया।