कुंभ को लेकर पीआरडी जवानों का प्रशिक्षण रहा जारी
चम्पावत। लोहाघाट में युवा कल्याण विभाग की ओर से पीआरडी जवानों का कुंभ मेले की ड्यूटी के लिए द्वितीय चरण का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का जारी है। प्रशिक्षण में जवानों को परेड, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, फॉयर फाइटिंग और यातायात आदि की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में 30 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं। शनिवार को युवा भवन और जीआईसी के खेल मैदान में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर भरत सिंह गोसांई ने आकस्मिक दुर्घटनाओं और आपदा के दौरान बचाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएस रावत ने बताया कि जवानों का प्रशिक्षण 22 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद जवान हरिद्वार कुंभ ड्यूटी के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर डीओ हरीश जोशी, डीओ जसवंत खड़ायत, एनके जोशी, विनोद नेगी, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।