कुंभ मेला आईजी ने ली सीसीआर में अधीनस्थों की बैठक

Spread the love

कुंभ ड्यूटी को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
हरिद्वार। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने रविवार को सीसीआर में अधीनस्थों की बैठक लेते हुए कुंभ ड्यूटी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस से समन्वय स्थापित कर टीम की तरह कार्य करें। उन्होंने मेला ड्यूटी समझाते हुए बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन से लेकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने तक के निर्देश दिए। आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि अपने सेक्टरों के लिए प्रथम चरण में आए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों में से छांटकर अपनी-अपनी टीमें बना ली जाएं। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी और लाउडस्पीकरों के स्थानों की उपयोगिता जांच लें। मेला क्षेत्र में अतिक्रमण, अखाड़ों के पेशवाई मार्गों का भ्रमण और निरीक्षण करते हुए मार्ग में किसी भी प्रकार के व्यवधान व बाधाओं को चिह्नित कर लें। मेला क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों, नौकरों, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए। अभिसूचना व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आतंकवादी घटनाओं को रोकने और किसी भी आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए कारगर योजना बनाने के संबंध में भी आईजी ने निर्देश दिए। एसएसपी मेला जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने कहा कि मेले के दौरान भगदड़ के सम्भावित क्षेत्रों का चिह्नीकरण कर सुदृढ़ कार्ययोजना बनाई जाए। पार्किंग क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले जुटा ली जाएं। कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में निवास और ड्यूटी करते समय हरिद्वार की पावन धरा की पवित्रता और सुचिता को ध्यान में रखते हुए उच्चकोटि का आचार विचार व्यवहार और आचरण धारण करना है। इस मौके पर मेला एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *