कुंभ मेलाधिकारी को पत्र भेज की विश्वकर्मा पुल की मरम्मत व रंगरोगन करने की मांग
हरिद्वार। नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के अध्यक्ष ने कुंभ मेलाधिकारी को पत्र भेजकर ज्वालापुर में विश्वकर्मा पुल का रंगरोगन और मरम्मत का कार्य कराने की मांग की है। ज्वालापुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कुंभ मेला अधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि ज्वालापुर में रेलवे के लाल पुल दुर्गा घाट के निकट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जनता की मांग पर रेलवे पुल के साथ साथ एक पुल का निर्माण विश्वकर्मा सेतु के नाम से कराया गया था। जिसको बने हुए कई वर्ष हो चुके हैं। पुल स्नान पर्वों में मुख्य भूमिका निभाता है। यही पुल ज्वालापुर को हाईवे से भी जोड़ता है। वर्तमान में कुंभ मेला नजदीक है जिसके चलते इस पुल की भी सुंदरता एवं भव्यता बनी रहे। पत्र में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राजबीर सिंह चौहान, कैलाश प्रधान, जटा शंकर श्रीवास्तव, नईम कुरैशी आदि ने हस्तातक्षर किए है।