कुंभ मेले के दौरान गंगा स्वच्छता का ध्यान रखें श्रद्धालु-आचार्य म.म.स्वामी बालकानंद गिरी
हरिद्वार। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा है कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आगमन करने वाले श्रद्धालु भक्त कोरोना जांच करा कर कुंभ मेले में प्रवेश करें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें। हरीधाम सनातन सेवा आश्रम ट्रस्ट में प्रैस को जारी बयान में स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जिसमें स्नान करने मात्र से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। इसलिए मां गंगा की पवित्रता बनाए रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण का संकल्प लेकर श्रद्धालु यात्री अपने जीवन को भवसागर से पार लगाएं। उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी को धर्म के कार्यों में पूर्ण सिद्धि करने की पवित्रता प्रदान करती है। मां गंगा में कोई भी श्रद्धालु भक्त प्लास्टिक, कचरा, कपड़े इत्यादि प्रवाहित ना करें। गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि हमें प्रकृति के संरक्षण के महत्व को समझना चाहिए। यदि हम पेड़ पौधों का संरक्षण करेंगे तो हमारे वातावरण का शुद्धिकरण होगा। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति शुद्ध वातावरण में साधना करता है तो उसके शरीर की ज्ञानेंद्रियां एवं कर्म इंद्रियां जागृत होकर पवित्रता को धारण करती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रकृति की रक्षा जरूर करें और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। आचार्य मनीष जोशी ने कहा कि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए हमें प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। संतुलित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रकृति का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्वामी सत्यानंद गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, स्वामी मोनू गिरी, नंद किशोर, विकास गिरी आदि मौजूद रहे।