कुंभ मेले के लिए बनेंगे 50 बेड के विशेष आईसीयू
हरिद्वार। कुंभ मेले के दौरान गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ के लिए दो जगह 50 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था मेला अस्पताल और बाबा बर्फानी कोविड केयर सेंटर में की जाएगी। इस नई व्यवस्था के साथ ही यह कोविड केयर सेंटर से डेडिकेटेड कोविड आपातकाल में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके साथ मेला चिकित्सालय में सामान्य मरीजों के लिए आईसीयु बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
मेले में इस बार स्वास्थ्य विभाग की बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है। कोविड के चलते मेले में इससे निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। हरिद्वार में एक अस्थाई मेला अस्पताल के साथ करीब 20 छोटे बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। कोविड बी लेवल के मरीजों के लिए आईसीयू की काफी जरूरत रहती है। कोरोना के अधिकतर मरीजों के लिए आईसीयू जीवनदायी साबित होता आया है। इसी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने मेला चिकित्सालय में आईसीयु की संख्या आठ से बढ़ाते हुए 36 बेड औऱ बाबा बर्फानी कोविड केयर सेंटर को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में तब्दील कर यहां 22 बेड की आईसीयू तैयार किया जा रहा है। इन दोनों ही स्थानों पर पहले से कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यबस्था की गई थी। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों में अगले 10 दिन के भीतर आईसीयू बेड के साथ अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर दी जाएंगी। मेला अस्पताल में फिलहाल 60 बेड उपलब्ध हैं जिनके साथ 28 बेड की आईसीयू बनाई जा रही है जबकि बाबा बर्फानी में 500 बेड की व्यवस्था है जिसे बढ़कर 550 की जा रही है। इसमें 22 बेड की आईसीयू शामिल होगी।