कुंभ मेले में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
हरिद्वार। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के बाद डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ मेले में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। हम इसी के अनुसार तैयारियां कर
रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा व यातायात में करीब 20 हजार पुलिसकर्मी लगेंगे। कुंभ को अस्थायी चौकियां, जल चौकियां, संचार व्यवस्था, फायर व्यवस्था आदि की भी
समीक्षा की गई। बैठक में एडीजी वी विनय कुमार, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार, अमित सिन्हा, एपी अंशुमान, यातायात निदेशक
केवल खुराना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि संतों के साथ दो घंटे की मैराथन बैठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाकुंभ-2021 के शाही
स्नानों की तिथियों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महाकुंभ के कामों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले
नाराज संतों को बैठक में लाने के लिए अफसरों को खासा पसीना बहाना पड़ा।
महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री, संतों और अधिकारियों की बैठक सीसीआर में दो घंटे तक चली बैठक के बाद शाही स्नान की तिथियों का ऐलान किया गया।
शाही स्नान की तिथियां
11 मार्च 2021, महाशिवरात्रि को पहला शाही स्नान
12 अप्रैल 2021, सोमवती अमावस्या को दूसरा स्नान
14 अप्रैल 2021, बैशाखी को तीसरा स्नान
27 अप्रैल 2021, चैत्र पूर्णिमा पर चौथा शाही स्नान
पुलिस ने काली नदी किनारे अवैध भंडारण को नष्ट किया
पिथौरागढ़। हाईकोर्ट की रोक के बावजूद काली नदी किनारे हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने छापेमारी कर अवैध
भंडारण को नष्ट किया। पुलिस की कार्रवाई से सीमांत के लोगों ने सराहा है। कहा अवैध खनन को लेकर अगर पुलिस की दिखावे की कार्रवाई नहीं हुई तो निश्चित ही
नदी किनारे हो रहे अवैध खनन पर रोक लगेगी। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि एसआई पूजा रानी के नेतृत्व में पुलिस ने स्टेडियम व झूलापुल के पास
छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध भंडारण को टीम ने नष्ट किया। हालांकि मौके पर पुलिस को खनन करते कोई नहीं मिला। पुलिस जांच में जुट गई है।
कोतवाल ने कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस आगे भी छापेमारी अभियान जारी रखेगी।