कुंभ में 25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का स्नान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ में 25 अप्रैल को देव डोलियों का स्नान होगा। इस बार देवडोलियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की जायेगी। 24 अप्रैल को देव डोलियां दोपहर दो बजे तक ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट पहुंचेंगी। उन्होंने कहा लोक संस्कृति विरासतों के संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। युवा पीढ़ी को भी इससे जोड़ने की कवायद चल रही है। साथ ही समस्त सनातनी समाज को इससे जोड़ा जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि हरिद्वार का कुंभ विशेष माना जाता है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। देवभूमि की विरासत के रूप में पहचान रखने वाली देवडोलियों का कुंभ के दौरान देवत्व स्नान कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि समिति का प्रयास है कि देवभूमि की लोक संस्कृति को विश्व विरासत एवं देश की विरासत में शामिल करना है, ताकि देश दुनिया में देवभूमि की लोक संस्कृति की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि 2010 के कुंभ में भी देव डोलियों ने स्नान किया था। इस बार देव डोलियां 25 अप्रैल को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगी। देव डोलियों का नेतृत्व बदरीनाथ का पावन ध्वज करेगा। इसमें सनातन धर्म के शास्त्र भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति विरासतों के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र अण्थवाल, रविन्द्र जजेड़ी, ऋषि कंडवाल, आचार्य बृजेश चतुर्वेदी, नवीन नैथानी, हरीश आदि मौजूद रहे।