कुंभ मेले में नहीं जाएगी सिद्धपीठ माता श्याम सुंदरी की देवी डोली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यमकेश्वर ब्लॉक के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता श्याम सुंदरी मंदिर समिति का अधिवेशन राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी के प्रांगण में संपन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सिद्धखाल में खराब ट्रांसफर को बदलने के लिए विद्युत विभाग से संपर्क किया जायेगा। कॉरॉना संक्रमण को देखते हुए इस बार के कुंभ मेले में माता की देव डोली यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों गंगा दत्त लखेड़ा, सुभाष चंद्र, विनय मोहन, सतीश चंद्र, यशोधर प्रसाद को सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में सदस्यों ने मंदिर में परंपरा अनुसार पूजन व्यवस्था, मंदिर क्षेत्र के विकास के साथ मंदिर समिति को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। सर्व सम्मति से संरक्षक सदस्य गंगा दत्त लखेड़ा को चुनाव अधिकारी नामित किया गया, उनकी देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध ध्वनि मत से किया गया। जिसमें रूपचंद्र लखेड़ा को अध्यक्ष, रामदयाल बडोला को उपाध्यक्ष, मनीष लखेड़ा को सचिव, विपिन लखेड़ा को उप सचिव, प्रकाश चंद्र को कोषाध्यक्ष, विनय मोहन को आय-व्यय निरीक्षक चुना गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के 11 सदस्यों को भी निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। मंदिर समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपचंद लखेड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों से समिति के उद्देश्यों के अनुरूप सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, पर्यावरण एवं गैर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौक पर मंदिर सौंदर्यीकरण व ग्राम रिखेड़ा से सिद्धकाल तक साढ़े तीन किमी. सड़क के डामरीकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक से पत्राचार करने, सिद्ध पीठ में चैत्र नवरात्रि नव संवत्सर पूजन विधि-विधान से करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में ग्राम प्रधान रिखेडा श्रीमती पल्लवी लखेड़ा, प्रधान बनचूरी श्रीमती विनीता देवी, किशोर कुमार, बलदेव प्रसाद, यशोधर प्रसाद आदि मौजूद थे।