जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकीनगर कोटद्वार स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु बाल मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार मनोज कुमार सेमल्टी, विशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला एवं बालमेला अधिकारी शिवराम बडोला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संचालक आचार्य रोहित बलोदी ने बताया कि बाल मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के स्वादिष्ट भोजनों के स्टाल लगाए गए, जिसमें झांगोर की खीर का अतिथियों को सबसे ज्यादा आनंद लिया। उन्होंने बताया कि लूडो प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से मधुर, कक्षा 9 से कनिष्क, कक्षा 9 से प्रशांत, जूनियर वर्ग में कक्षा 7 से ऋतिक रस्तोगी, कक्षा 8 से आर्यन, कक्षा 7 से लवेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कक्षा 7 से कुणाल, गौतम, कक्षा 6 से केशव, सीनियर वर्ग में कक्षा 11 से भीमसार, कक्षा 11 से आलोक एवं कक्षा 12 से गौरीश क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 12 से सोनिया प्रथम, कक्षा 10 से आयुषी ने द्वितीय एवं कक्षा 8 से दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्राफ्ट प्रतियोगिता में नैना, तनुजा, आस्था क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, राकेश चमोली, राजन कुमार, भूपेंद्र रावत, मोहन सिंह गुसाईं, सुबोध ध्यानी, चंद्र प्रकाश, मधुबाला नौटियाल, संगीता रावत, नंदिनी नैथानी, विनीता बिष्ट, संगीता कुकशाल एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।