रन फर यूनिटी में कुनाल, जहीर और रोहित रहे सबसे आगे
हल्द्वानी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को दौड़ समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बद्रीपुरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में साईकिल रैली और रन फर यूनिटी आयोजित की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। रन फर यूनिटी में कुनाल रावत पहले, जहीर अंसारी दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर रहे। भट्ट ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही देशी रियासतों को भारत में विलय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने का उद्देश्य राष्ट्र को एकसूत्र में बांधे रखने का प्रयास है। उन्होंने लक्की ड्र के माध्यम से पुरस्कार बांटे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ड़ अनिल कपूर डब्बू, प्रदीप जनौटी, पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, रेनू अधिकारी, भुवन जोशी, दीपक पांडे, लक्ष्मण खाती, प्रकाश रावत, शंकर कोरंगा, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे, जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दीकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चंद्र जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल आदि मौजूद रहे।