कुंडा पुलिस ने 5़35 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक किया गिरफ्तार
काशीपुर। कुंडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5़35 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ एक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने जा रहे थे। इसी बीच ग्राम हल्दुआ श्यामनगर देवी मंदिर तिराहे के पास एक मोटरसाइकिल के ऊपर बैठे दो व्यक्ति सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। अचानक पुलिस को देख कर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े संदिग्ध व्यक्ति को बल प्रयोग कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5़35 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पुनीत विश्वनोई पुत्र मधुर विश्वनोई निवासी गौतम वाली गली मौहल्ला भूपसिंह थाना जसपुर बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा, बरेली से स्मैक लाकर यहां आसपास के क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को बेचता था। बरामद स्मैक जसपुर से यहां बेचने आया था। बताया कि मोटरसाइकिल से जो दो लोग भागे है। वह स्मैक के उसके ग्राहक है। उन्हें ही वह स्मैक बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, कांस्टेबल कुंदन भौर्याल, योगेश चौधरी शामिल रहे।