कुड़ी बाड़ी पेंशन योजना शुरू करेंगेरू हरीश रावत
नई टिहरी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दोरंगे वालों से जनता सावधान रहे। यह केवल जुमले देने का काम करते हैं। जबकि हम तिरंगे वाले विकास और रोजगार देते हैं। कहा कि कांग्रेस ने महिला, बुजर्ग, विकलांग, विधवा, परित्यक्ता व जरूरतमंदों को व्यापकस्तर पर पेंशन देने का किया है। कांग्रेस ही उत्तराखण्डियत को जीवंत रखती है। हमारी सरकार आई तो इस इलाके को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने का काम करेंगे।
हरीश रावत धनोल्टी विधानसभा के कंडीसौड़ में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सीएम हरीश रावत को भारी ठंड के बीच यहां सुनने को लोग उमड़े थे। रावत ने कहा कि पलायन को हतोत्साहित करने के लिए हम कुड़ी-बाड़ी पेंशन लागू करेंगे। ताकि उतराखण्ड के गांव, मकान और खेत आबाद रह सकें। महिला पुष्टाहार योजना को लोकर युवक-युवतियों को रोजगार देंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह विष्ट ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास की नींव रखी, लेकिन भाजपा ने देश की परिसम्पतियों को बेचने का काम पूंजीपतियों को किया है।
प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस शांति भट्ट ने कहा कि जुमले बाजी कर जनता को एक बार ठगने का काम भाजपा ने कर दिया, लेकिन अब जनता को सचेत होने की जरूरत है। कांग्रेस का साथ देकर देश व प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कहा कि कांग्रेस के दौर की योजनाओं पर मात्र पत्थर लगाने का काम भाजपा ने किया, विकास के नाम पर इससे बड़ा छलावा नहीं हो सकता है। ठंड के मौसम में जनता के जुटने के लिए जोत सिंह बिष्ट ने आभार जताते हुए कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में मुझे आशीर्वाद दें और 40 वर्षों के मेरे राजनैतिक जीवन के साथ न्याय करें।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, ड वीरेंद्र रावत, दर्शनी रावत, सुमन गुसाईं, दर्शन नोटियाल, सुमेरी बिष्ट, पवना खंडूरी, अखिलेश उनियाल, जोत सिह रावत, हिम्मत बिष्ट, मुसर्रफ अली, मुर्तजा बेग, दिनेश लाल, मुरारीलाल खण्डवाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।