चौबट्टाखाल विधानसभा में बढ़ रहा यूकेडी का कुनवा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट व विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र रावत ने चौबट्टाखाल विधानसभा के पाटीसैंण में जनसंपर्क किया। इस दौरान कई युवाओं और बुजुर्गों ने यूकेडी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली। उन्होंने यूकेडी को उत्तराखण्ड का सच्चा हितेशी बताया।
शांति प्रसाद भट्ट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने हमेशा से ही अपने फायदे के लिए उत्तराखण्ड के लोगों को छला है और वो कभी भी एक सशक्त भू-कानून लागू नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि सरकार को भू-कानून को सख्ती से लागू करने की जरुरत है और यदि ऐसा नहीं होता है तो यूकेडी जनांदोलन करेगी। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि उत्तराखण्ड का निवासी कभी आगे बढ़े, क्योंकि आज जो भी अक्षय ऊर्जा, स्वरोजगार या फैक्ट्रियों के नाम पर बाहर के लोगों के द्वारा हमारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। उत्तराखण्ड वासियों को अपनी ही जमीन के लिए मुकदमें झेलने पड़ रहे है, जेल जाना पड़ रहा है और प्रताड़ित होना पड़ रहा है तथा लाठियां खानी पड़ रही हैं, इसलिए सख्ती से भू-कानून लागू होना चाहिए।