श्रीनगर गढ़वाल : असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने की। इस अवसर पर उत्तराखंड संगठित श्रमिक कामगार कल्याण संस्था के नाम से संगठन बनाया गया। कुशलानाथ को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया। इसका प्रस्ताव जगमोहन रवत ने रखा और अनुमोदन आराधना ने किया। उपाध्यक्ष रोशनी जोगियाल, सचिव आराधना, कोषाध्यक्ष नीतू देवी, संरक्षक जगमोहन सिंह रावत व वरिष्ठ सदस्य संजय कैंथोला को बनाया गया। कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनूपश्री पांथरी को दी गई। बैठक में भागीरथी, कुसुम कंडारी, सविता देवी, ललिता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)