छात्रसंघ चुनाव के लिए कुविवि के छात्र नेता एकजुट
नैनीताल। कुमाऊं विवि के छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुलसचिव दिनेश चंद्रा से भेंट की। उन्होंने कहा दो वर्ष से चुनाव नहीं कराने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस दौरान उन्होंने शासन से पत्राचार कर जल्द चुनाव कराने की मांग की। गुरुवार को छात्र नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाये हैं। इससे परिसर में नए प्रवेशित छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। इसके अलावा भी परिसर में अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में वार्षिकोत्सव और दीक्षांत समारोह जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं। ऐसे कार्यक्रमों में छात्रसंघ का अहम योगदान होता है। यही नहीं छात्र राजनीति की भी शुरूआत होती है। इस दौरान उन्होंने जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। यहां पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, मोहित पंत, शुभम कुमार, मोहित गोयल, राहुल नेगी, गोलू रावत, निशांत कुमार, मयंक जोशी, तुषार गोस्वामी, शुभम बिष्ट, मोहित कुरई, अंकित चंद्रा, सौरभ उप्रेती, दिनेश रावत, विक्रम बिष्ट, अजय बिष्ट, महेश महर, मदन अधिकारी, अभिषेक मेहरा, दिग्विजय बिष्ट, पूजा रौतेला, करन दनाई आदि रहे।