उत्तराखंड

कुविवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा को केंद्र घोषित किए

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से नए सत्र के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन सितंबर को होने जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए 6 हजार 723 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए विवि की ओर से 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुमाऊं विवि के डीआईसी निदेशक प्रो़ संजय पंत ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग चार हजार सीटों के लिए 6 हजार 723 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केद्रों पर विवि की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। विवि की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्र एमबीपीजी कलेज हल्द्वानी में 1150, एमआईआईटी इंजीनियरिंग कलेज लामाचौड़ में 468, इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में 400, आम्रपाली इंस्टीट्यूट अफ एप्लाइड साइंसेज हल्द्वानी में 1060, आरएच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर यूएस नगर में 678, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर यूएस नगर में 389, एचएनबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा यूएस नगर में 748, सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय किच्छा यूएस नगर में 247, डीएसबी परिसर नैनीताल में 420, पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 487 तथा सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय यूएस नगर में 671 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। सभी छात्र इन्हें अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!