मदननेगी में नए सत्र से शुरू होंगी केवि की कक्षाएं

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी बांध प्रभावित मदन नेगी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां नए शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं अस्थाई डायट भवन मदननेगी में संचालित होंगी। गत माह की केंद्रीय कैबिनेट ने मदन नेगी में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी थी। जिसके लिए 37.44 करोड़ की डीपीआर को मंजूरी मिली है। दो साल के भीतर केवि का नया भवन बनने की उम्मीद है। तब तक इसी अस्थाई भवन पर कक्षाएं संचालित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर और सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से केंद्र सरकार ने टिहरी बांध प्रभावित जाखणीधार ब्लॉक के मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है। इसके तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने मदननेगी में 3900 वर्ग मीटर सरकारी और निजी भूमि को चिन्हित कर 37 करोड़ 44 लाख रुपये की डीपीआर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजी है। अभी इस कार्य की निविदा जारी होनी है। जिससे अनुमान है कि 2027 के अंत तक मदननेगी में केवि बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से मदननेगी के डायट भवन पर केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के प्राचार्य व केवि टिहरी जिले के नोडल अधिकारी प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि अप्रैल माह से मदननेगी में केवि की कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। जिसके लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष केवि से अनुमोदन ले लिया गया है। बताया कि कक्षा 1 से 5 तक यहां पर कक्षाएं संचालित की जानी हैं। कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन मोड पर दाखिले किए जाएंगे। जबकि कक्षा 2 से 5 तक आफलाइन एडमिशन किए जाएंगे। बताया कि वरीयता क्रम में पहले केंद्रीय कार्मिकों के बच्चों, इसके बाद राज्य सरकार और अंत में निजी व स्थानीय लोगों के नौनिहालों को दाखिले दिए जाएंगे। शुरूआती दौर में केवि नई टिहरी, केवि सौड़ खांड से शिक्षकों को समायोजित करने के अलावा अस्थाई शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके बाद नए सत्र में विभिन्न स्थानों से शिक्षक व कार्मिकों की यहां पर नियुक्ति होगी। केवि की कक्षाएं शुरू कराने के निर्णय पर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक विजय सिंह पवांर, ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, प्रेमदत्त जुयाल, बलवंत रावत, रमेश रतूड़ी आदि ने खुशी जताई है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *