केवी की मांग को पूर्व सैनिकों ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने तहसील परिसर में धरना दिया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद भी विद्यालय खोलने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने तहसील परिसर में धरना दिया। धरनास्थल पर बैठे पूर्व सैनिकों ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र के अधिकतर युवा भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सैनिकों के पाल्यों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कई साल से शासन-प्रशासन से केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व सैनिकों ने केन्द्रीय विद्यालय खोलने, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कराने, मोटर नगर बस अड्डे का निर्माण कराने, आवारा पशुओं व जंगली जानवरों के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की। धरना देने वालों में सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सतेन्द्र रावत, उमेद सिंह चौधरी, सूरवीर खेतवाल, जीएस नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी आदि शामिल थे।