लैब टेक्निीशियनों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
रुद्रप्रयाग। टेक्निीशियन संवग में पदोन्नति व सेवा नियमावली जारी करने सहित अन्य मांगों को समर्थन में उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्निीशियन ने काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक इसी तरह चिकित्सालयों में कार्य करेंगे। कहा कि आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बड़वाल व महासचिव चंद्रशेखर शर्मा व संरक्षक सुभाष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 साल बाद भी सरकारी चिकित्सालयों में लैब टेक्नीशियन संवर्ग में पदोन्नति के लिए कोई सेवा नियमावली नहीं बन पाई है। मार्च 2020 से फैले कोरोना संक्रमण के बीच राज्य की सभी पैथोलजी लैब, ब्लड बैंक सहित अन्य चिकित्सकीय केंद्रों में भी उनके द्वारा सैंपलिंग की जा रही है। बावजूद, उनकी अनदेखी की जा रही है, जिससे वे क्षुब्ध हैं। कहा कि मांगों को लेकर 15 अक्तूबर तक सभी लैब टेक्निीशियन काला फीता कार्य करेंगे। जबकि 16 अक्तूबर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर बलवीर सिंह जगवाण, प्रशांत कनवासी, सुनील बिष्ट, ललिता बिष्ट, संतोष देवराड़ी, विनोद पांडे, भरत रावत, राकेश रावत आदि मौजूद थे।