बाल श्रम को लेकर श्रम विभाग ने मारा छापा
-नाबालिगों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर दो नाबालिग कार्य करते हुए मिले। श्रम विभाग ने कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जबकि प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई है। श्रम विभाग की कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने शनिवार शाम सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ शिवालिक नगर से सटे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान टीम को बालाजी हार्डवेयर बैरियर नंबर छह ब्रह्मपुरी रोड नियर विरटानिया ब्रांड फैक्टरी में दो नाबालिग कार्य करते हुए मिले। बातचीत करने पर सामने आया कि वे समीप की रामवाटिका कॉलोनी जमालपुर के रहने वाले हैं। श्रम विभाग ने उनके परिजन को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करते हुए नाबालिगों से कार्य न कराने की चेतावनी दी। कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। श्रम विभाग की टीम ने जब दुकानदार मुकेश गुप्ता से इस संबंध में जानकारी चाही तब उनसे कोई जवाब देते नहीं बना। श्रम विभाग ने इस संबंध में सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेत एवं निनियम) अधिनियम 1986, संशोधित अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की जा रही है।