देहरादून(। 30 पदों के लिए 16 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन देहरादून(आरएनएस)। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान) और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग तीन, पशुपालन विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों पर 24 अगस्त को भर्ती परीक्षा अयोजित की जाएगी। उत्तराखंड सेवा चयन आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि परीक्षा रविवार को एकल पाली में सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश सोमवार को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। सचिव बरनवाल ने बताया कि तीन विभागों के लिए कुल 30 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 15 हजार 887 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा चार जिलों देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में आयोजित की जाएगी।