हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौत
काशीपुर : कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, एएसपी ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। यूपी के भगतपुर, जिला मुरादाबाद निवासी नन्हें (50) पुत्र स्व. मल्लन सरवरखेड़ा में किराए के मकान पर रहकर मजदूरी करता था। सोमवार को वह गंगे बाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के बन रहे गेट पर मजदूरी करने गया था। काम करते हुए उसका पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एएसपी अभय सिंह ने घटना की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थों को लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है मृतक की पत्नी की करीब पांच साल पहले और पिता की भी मौत हो चुकी है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं। जो अपने नानी-नाना के साथ बिहार में रहते हैं। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। लापरवाही के लिये जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)