नैनीताल में मजदूर की गिरकर मौत
नैनीताल। होटल में काम करने के दौरान एक कर्मचारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार देवरिया बिहार निवासी रंगलाल नैनीताल स्थित रतन कटेज क्षेत्र के एक होटल में काम कर रहा था। इस बीच वह फर्श पर फिसलने से उसका सिर सीढ़ी से जा टकराया। इस बीच वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहोशी की हालत में बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में तैनात ड़ अजहर ने बताया कि युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के सिर में अंदरुनी चोटें हैं। कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।