नाबालिग के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के आरोप में मजदूर को भेजा जेल
चमोली : जोशीमठ क्षेत्र के एक गांव में रहकर मजदूरी करने वाले बिहार मूल के एक व्यक्ति बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जोशीमठ पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ नेपाल से यहां आकर मजदूरी कर रही है। मंगलवार को महिला जब घर लौटी तो बच्ची उसे घर में डरी सहमी दिखी। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि आरोपी उसके साथ गलत हरकते करता है। कोतवाल राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि बुधवार को पोक्सो एक्ट व अन्य संगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। (एजेंसी)