बूस्टर डोज लगाने में रुचि कम लेने से बढ़ा कोरोना का खतरा
रुद्रपुर। एक सप्ताह में 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु के केवल 1022 लोगों ने बूस्टर डोज लगायी है। कोरोना सक्रमण एक बार फिर फैल रहा है। अधिकांश लोगों ने कोविड वैक्सीन की दो डोज लगायी है। सरकार ने 18 से 59 वर्ष तक के लोगों के लिए तीसरी बूस्टर डोज भी निरूशुल्क कर देने के बाद भी लोग बूस्टर डोज लगाने अस्पताल में कम पहुंचे रहे हैं। 15 जुलाई से निरूशुल्क बूस्टर डोज लगनी शुरू हुई। पूरे सितारगंज ब्लक में एक सप्ताह में केवल 1022 डोज लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोविड से बचाव के लिए लगातार बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। टीकाकरण भी कम होने से फैलने का खतरा बताया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ड अभिलाषा पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों, आशा कार्यकत्रियों को कहा गया है कि दो डोज लगाने के बाद बूस्टर डोज के पात्र हो चुके लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें।