मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑक्सीजन की कमी
ऋषिकेश। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए मरीज और तीमारदार भटक रहे हैं। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल के साथ ही मुनिकीरेती स्थित कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन की सुविधा दी है। यहां पर टेंट लगाकर लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बीते साल के मुकाबले इस बार कोरोना की चपेट में अधिक लोग आ रहे हैं। ऑक्सीजन लेवल घटने की शिकायत पर लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। ऑक्सीजन के लिए वे ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल और मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के कोविड केयर सेंटर में दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑक्सीजन की कमी पड़ने लगी है। लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। इससे मरीजों और तीमारदारों की दिक्कत बढ़ गई। कोविड के नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि कोरोना की दूसरी स्ट्रेन में मरीजों में सांस लेने की दिक्कत हो रही है। उनके पास ऑक्सीजन हैं, लेकिन मरीज अधिक हो गए। इससे व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में जुटा है।
कोविड केयर सेंटर में बेड फुल: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के कोविड केयर सेंटर में दबाव बढ़ गया है। मरीजों से बेड फुल हो गए हैं। इसके साथ ही तपोवन स्थित होटल शिवांश में बनाए गए केयर सेंटर में भी मरीज बढ़ गए है। सामान्य मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।