जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने बताया कि स्कूल में 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के आला अफसरों को उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सकारात्मक सुधार के लिए 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर विद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अटल उत्कृष्ट जीआईसी बिलखेत के पीटीए अध्यक्ष ममतेश कुमार व एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप गुसांई के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में बीते चार साल से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है। बीते अक्तूबर माह में शिक्षकों के बीच विवाद सामने आने पर शिक्षा विभाग ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिसंबर 2024 में स्कूल से अर्थशास्त्र, अंग्रेजी व हिंदी के प्रवक्ता का अन्य विद्यालयों में संबद्धीकरण कर लिया था। जबकि अभिभावकों ने उक्त प्रवक्ताओं का स्थायी स्थानांतरण कर स्कूल में नए शिक्षकों की तैनाती की मांग की थी, लेकिन आज तक एक भी प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं की गई है। कहा कि वर्तमान में प्रवक्ता संस्कृत व भौतिक विज्ञान मातृत्व अवकाश पर चली गई हैं। जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द स्कूल में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति, प्रधानाचार्य की तैनाती जल्द नहीं होने पर तालाबंदी के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, प्रभारी मुख्यशिक्षाधिकारी नागेंद्र बत्र्वाल ने बताया कि स्कूल में तीन शिक्षकों के संबद्ध व दो अध्यापिकों के मातृत्व अवकाश पर होने के चलते पद रिक्त नहीं हैं। इंटरमीडिएट की कक्षाओं में पठन-पाठन एलटी के अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं है। प्रकरण में समुचित कार्रवाई निदेशालय स्तर पर होनी है। बैठक में जयपाल सिंह, ममता देवी, ऊषा देवी, आशा रानी, शांति देवी, दुर्गा देवी, ज्योति देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, कांति देवी आदि मौजूद रहे।