लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी के बावजूद भी लापरवाही जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कारोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही भी नहीं रुक रही है। नियम तोड़ने वालों में पुलिस की कार्रवाई का भी खौफ नहीं दिख रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग गोखले मार्ग में लोग बेखौफ होकर सामान खरीद रहे है। लोग सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने को तैयार नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए कौड़िया चेक पोस्ट पर तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है, लेकिन गोखले मार्ग में उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। ऐसे में अगर गोखले मार्ग की भीड़ में कोई भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो यह शहर के लिए भयावह हो सकता है।
गोखले मार्ग शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग पर हर समय सब्जी, फल और राशन सहित अन्य सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है। स्थिति ऐसी रहती है कि इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल रहता है। वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तराखण्ड में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। शासन-प्रशासन ने कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है, लेकिन कोटद्वार में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। गोखले मार्ग पर तो हालत ऐसे है कि यहां पर फल-सब्जी की ठेली व फड़ लगाने वाले स्वयं भी मास्क नहीं पहन रहे है। वहीं लोग भी बेपरवाह होकर गोखले मार्ग पर सामान की खरीदारी कर रहे है। अधिकांश लोग बाजार में बिना मास्क के ही घूम रहे है। मंगलवार को भी गोखले मार्ग पर काफी भीड़ रही। भीड़ ऐसी थी कि लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े हुए थे। इस मार्ग पर दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी, सामान खरीद रहे लोगों को सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं था। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वालें लोगों के चालान किये जायेगें। इसके लिए सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई है।