लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल किया नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने बुधवार को तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। नगर आयुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए सरकार और निगम प्रशासन से चिह्नित 15 वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया। नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर बैठक करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेला 2021 के संपूर्ण आयोजन से लघु व्यापारियों को अपने कारोबार संचालित करने की एक आस बनी हुई थी। लेकिन सरकार द्वारा जिस प्रकार से कुंभ मेला अवधि को सीमित किया गया, उससे लघु व्यापारी सहित धर्मनगरी में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को निराशा हुई है। सरकार ने कई बार वेडिंग जोन बनाए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। नगर आयुक्त के कार्यालय का पैदल मार्च निकालने वालों में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पाल, महासचिव मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, उत्तरी हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष सतीश प्रजापति, मंजुल सिंह तोमर, राजकुमार एंथनी, आशीष अग्रवाल, अशोक कुमार, लालचंद सिंह, हरपाल, राजाराम, दिलीप कुमार, रवि कुमार, हरिओम चंदेलिया, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, छोटे लाल शर्मा, रवि गौतम, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, नीतू, सुशीला देवी, कांता देवी, पार्वती देवी, सीमा रावत,मुन्नी बिष्ट, सरोज पैनली, बंटी, सत्यपाल वर्मा, चंद्रप्रकाश आदि शामिल रहे।