लंगूरगाड़ नदी पर पुल बनाने की मांग को तहसील में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व कोटद्वार तहसील के ग्राम जुआ के ग्रामीणों ने लंगूरगाड़ नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द ही पुल निर्माण की कार्यवाही शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रर्ताओं व ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अरविन्द वर्मा ने कहा कि ग्राम जुआ, भैड़गांव, बुंगधार, बंगला, चण्डादोनी, बोरगांव के ग्रामीण पिछले कई दशकों से उक्त गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लंगूरगाड़ नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक नदी पर पुल नहीं बन पाया है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करके जाना पड़ता है। कई बार तो नदी का जल स्तर कम होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लंगूरगाड़ नदी पर पुल निर्माण के लिए राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हीकरण कर वहां पुल बनाने के लिए निशान भी लगाये गये, लेकिन चिन्हीकरण किए जाने के बावजूद भी आज तक उक्त स्थान पर पुल नहीं बन सका। पुल नहीं बनने से क्षेत्रीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित को देखते हुए लंगूरगाड़ नदी पर जल्द से जल्द पुल निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त गांवों में जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। आलम यह है कि जंगली जानवर आंगन तक पहुंच जाते है। दो वर्ष ग्राम जुआ की महिला बाली देवी को बरसात के समय बाघ ने निवाला बना लिया था। इसके बावजूद भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जगमोहन सिंह, भगत सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट, मोहित, नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट, मनोज सिंह बिष्ट, विमला देवी, कांति देवी, सुमित्रा देवी, जमोत्री देवी ने ग्राम जुआ, भैड़गांव, बुंगधार, बंगला, चण्डादोनी, बोरगांव के ग्रामीणों को सड़क की सुविधा देने के लिए लंगूरगाड़ नदी पर पुल निर्माण अतिशीघ्र करवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है।