दस दिन से पानी को तरस रहे लकड़ीपड़ाव वासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लकड़ीपड़ाव स्थित जल संस्थान का नलकूप दस दिन बाद भी ठीक नहीं हो पाया है। नतीजा, मोहल्लावासी पानी की बंदू-बूंद को तरस रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। पेयजल टैंक से भेजा जा रहा पानी भी मोहल्लावासियों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रहा।
लकड़ीपड़ाव में स्थित नलकूप से मोहल्ले के करीब पांच सौ परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले दस दिन से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। जल संस्थान चार दिन से नलकूप मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन, अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। मोहल्लावासियों ने बताया कि नलकूप में लगी मोटर दशकों पुरानी है। ऐसे में वह आए दिन धोखा दे देती है। क्षेत्र में पानी नहीं आने से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। परिवारों की दिनचर्या प्राभावित होने लगी है। जल संस्थान की ओर से भेजे जा रहे टैंक से केवल पीने का पानी ही मिल रहा है। जबकि, अन्य कार्यों के लिए वह खोह नदी की दौड़ लगा रहे हैं। बताया कि नलकूप की पुरानी मोटर के बजाय नई मोटर लगाने के लिए कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा मोटर ठीक करते ही दोबारा धोखा दे देती है।