धर्म की सेवा में समर्पित रहा लखेड़ा का जीवन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण नागरिक मंच, पूर्व सैनिक अद्र्ध सैनिक संगठन व आंदोलनकारियों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से स्व. आचार्य पंड़ित पदमादत्त लखेड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने धर्म के क्षेत्र में दिए गए आचार्य पदमादत्त लखेड़ा के योगदान को भी याद किया। कहा कि लखेड़ा का जीवन पूरी तरह धर्म की रक्षा में समर्पित रहा।
बुधवार को देवी रोड स्थित स्व. आचार्य पंड़ित पदमादत्त लखेड़ा के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों ने स्व. पदमादत्त लखेड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण के लिए दिया गया लखेड़ा का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पूजा-पाठ के माध्यम से समाज को ईश्वर की राह पर चलने का संदेश दिया। कई लोगों को उन्होंने नि:शुल्क वैदिक शिक्षा भी दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंड़ित पदमादत्त लखेड़ा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया। कहा कि युवा अपने धर्म व संस्कृति को आगे बढ़ाए इसके लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश बलोदी, शंकरदत्त गौड़, प्रवेश नवानी, शिवदत्त बौठियाल, सोहन बौठियाल, सुदीप बौठियाल, आंनद बल्लभ घिल्डियाल, विजय लखेड़ा, गजेंद्र मोहन धस्माना, नागेंद्र उनियाल, राकेश चन्द्र लखेड़ा, दिवाकर लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *