जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सावन के सोमवार पर जिले के नीलकंठ महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। शाम साढ़े 4 बजे तक करीब 5 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था।
सोमवार को नीलकंठ मंदिर में उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों सहित यूपी के बदायुं, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलभीत और मुरादाबाद आदि शहरों से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन रात 12 बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी। शाम साढ़े 4 बजे तक करीब 5 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। लक्ष्मझूला के थाना प्रभारी संतोष पैंथवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की मंदिर से पहले ही करीब 800 मीटर लंबी लाइन लग गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है। रात से ही विभिन्न जगहों से श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइन में लग जाते है।