पूर्णागिरि में डेढ़ माह में लाखों श्रद्धालु पहुंचे
चम्पावत। पूर्णागिरि धाम में डेढ़ माह में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं। ये दावा मंदिर समिति ने किया है। वर्तमान में यूपी के कई हिस्सों में मतदान खत्म होने और गेहूं कटाई पूरी होने के बाद हर दिन 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। पूर्णागिरि धाम का मुख्य मेला होली पर्व के बाद 26 मार्च से शुरू हुआ था। मुख्य मेला 15 जून तक चलेगा। पूर्णागिरि में बीते डेढ़ माह में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। तीन माह के मेले में मंदिर समिति ने 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि यूपी के कई हिस्सों में मतदान खत्म होने और गेहूं कटाई पूरी होने के चलते एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। बताया कि प्रतिदिन 15 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु शारदा घाट में स्नान के बाद नेपाल स्थित ब्रह्देव में सिद्ध बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं।