मंदिर गए परिवार के घर में एक घंटे में लाखों की चोरी

Spread the love

देहरादून। देहरादून के बड़ोवाला की शिवराजनगर कॉलोनी में दिन दहाड़े लाखों की चोरी हो गई। एक घंटे के लिए मंदिर गए सरकारी कर्मचारी के आवास का ताला खोलकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। छह सितंबर को हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने 10 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर क्षेत्र के बड़ोवाला इलाके की शिवराज नगर कॉलोनी निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह का आवास है। बीते छह सितंबर को ज्ञान, उनकी पत्नी ज्योति सिंह और उनकी माता किरण देवी शाम 6:45 बजे मंदिर में पूजा के लिए गए थे। मंदिर में उन्होंने अपने भाई को बुला लिया। शाम 7:40 बजे वह घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर उनकी माता के कमरे की अलमारी भी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखे गहनों के डिब्बे खाली थे। परिवार के अनुसार उनके घर से लाखों रुपये के सोने के गहने गायब थे। जिसमें अंगूठियां और कान की बालियां भी शामिल हैं। चोरी का पता लगते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हालांकि, मामले में तत्काल चोरी का केस दर्ज नहीं किया गया। ज्ञान प्रकाश ने जब दबाव बनाया तो मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक से इस परिवार में आवाजाही वाले किसी व्यक्ति ने उनके घर की दूसरी चाबी बनाई। जिसके जरिए चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *