लकड़ी तस्करी में एसडीएम ने मुकदमे के दिए निर्देश
चम्पावत। बीते दिनों बनबसा में लिप्टिस के दो दर्जन से अधिक अवैध लकड़ी के गिल्टों की बरामदगी के मामले में प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। एसडीएम ने लकड़ी की तस्करी में लिप्त एक आरोपी पर मुकदमे के पुलिस को निर्देश दिए हैं। रातोंरात बनबसा के सरकारी भूमि की जमीन से लाखों के लिप्टिस के पेड़ काटकर ठिकाने लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कुछ दिनों में होने की संभावना है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया ने कि लिप्टिस के अवैध रूप से काटी गई लकड़ी के मामले में कोई में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को तस्करी में लिप्त रहने के आरोपी मेंबर पति किशन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। कहा कि सरकारी जमीनों से पेड़ों की इस तरह तस्करी करना कानूनी अपराध है। वहीं दूसरे आरोपी नवीन टिंबर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच हो रही है। एसडीएम ने बताया कि दोनों से कड़ी पूछताछ इस संबंध में की जाएगी।