लक्सर के पंचायत प्रतिनिधियों का दल आगरा रवाना
रुड़की। लक्सर की पंचायत प्रतिनिधि गांव में बेहतर विकास कार्य करने के उत्तर प्रदेश की विकसित पंचायत से सीखेंगे शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का 84 सदस्य 5 दिन के टूर पर आगरा के लिए रवाना हो गया है। बीडीओ लक्सर पवन सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास की पहली सीढ़ी है। केंद्र और राज्य की सरकार पंचायतों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार देकर विकास कार्यों की गति तेज करना चाहती है। इसके लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों की विकसित पंचायत का भ्रमण कराया जा रहा है। ताकि वे वहां की पद्धति को अपनाकर अपनी पंचायत में भी बेहतर कार्य करवा सकें। इसके लिए शनिवार को लक्सर के 84 पंचायत प्रतिनिधियों का दल सरकारी खर्च पर यूपी के जनपद आगरा के लिए रवाना हुआ है। इसमें ग्राम प्रधान, उप ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य शामिल हैं। यह दल 5 दिन तक वहां की अलग-अलग पंचायत का भ्रमण करके पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों के क्रियान्वयन के बाबत जानकारी हासिल करेगा। दल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुशील सती और मौहम्मद इंतजार के अलावा पंचायत प्रतिनिधि अमित कुमार, जोगेंद्र सिंह, मोहित कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह कृष्ण पाल, चंद पाल अमित, अजीत सिंह, रविंद्र चौहान शामिल रहे।