टीटी में मिक्स में लक्ष्मी व ऋषभ ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत बुधवार को फुटबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिाताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। मिक्स में तुंदेड की लक्ष्मी व ऋषभ ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। अंडर-19 बालिका के सिग्लस में पौड़ी की तनीषा रावत, डब्बलस में कल्जीखाल की अंजली व विनीता, मिक्स डब्बलस में पौड़ी के अनमोल रावत व अनंत विजेजा रहे।
बुधवार को इंडोर हॉल में आयोजित टीटी प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग के सिग्लस में पौड़ी की तुलसी राणा, डबल्स में सिमरन व रिया अव्वल रहे। मिक्स में अनमोल व अंशिका ने बाजी मारी। अंडर-17 बालिका वर्ग के सिग्लस में केवर्स की खुशबू, डबल्स में पाबौ की काजल व अंजली ने फाइनल मुकाबला जीता। वहीं, खिर्सू के खेल मैदान में अंडर-19 वर्ग के फुटबाल में पौड़ी की टीम ने कठूली को 7-1, दुगडडा ने जयहरीखाल को 1-0, दुगडडा ने पाबौ को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1, पौड़ी ने खिूर्स को 1-0 से हरा दिया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, भगवान सिंह गुसांई, नरेश रावत, अशोक आदि शामिल रहे।