भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी खंसूली रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की ओर से इंडियन फेमिनिस्ट नोवलिस्ट विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी खंसूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या जानकी पंवार ने किया। सर्वप्रथम छात्रों ने लधुशोधों पर आधारित पेपरों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राचार्या ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कहा कि एक शिक्षित महिला अपने आसपास की अन्य महिलाओं को शिक्षित कर उनका मार्गदर्शन करती है। कहा कि एक महिला कई भूमिकाओं में रहकर भी अपने परिवार का ख्याल रखती है। डा. किशोर चौहान ने कहा कि महिला व पुरूषों में समानता को प्राथमिकता देने से पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। कहा कि महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सामाजिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। सेमिनार की संयोजक डा. वंदना चौहा ने भारतीय मूल की महिला लेखकों ने महिलाओं की आर्थिक, मानसिक, सामाजिक स्थितियों पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से चित्रण किया है। कहा कि भारतीय मूल की उपन्यासकार अनिता देसाई, अरुंधती राय, झुंपा लाहिरी, भारती मुखर्जी ने अपनी अपनी किताबों के माध्यम से नारीवाद की वृहद परिभाषा को गढा है, जो नारीवाद को समझने में बेहद मददगार साबित होगा। उक्त कार्यक्रम में अंग्रेजी विभागीय परिषद के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी खंसूली, द्वितीय स्थान अतुल सिंह रावत, तृतीय स्थान सोनम चौहान ने प्राप्त किया।