तीज महोत्सव में लक्ष्मी थापा बनीं मानसून क्वीन
स्वर संस्था की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन
हितू प्रथम रनर अप और ज्योति खंडेलवाल रहीं द्वितीय
जयन्त प्रतिनिधि। लैंसडौन में स्वर संस्था की ओर से हरियाली तीज महत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओं ने तीज और सावन के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान लक्ष्मी थापा को मानसून क्वीन का खिताब दिया गया।
हिंदू पंचायती धर्मशाला में आयोजित हरियाली तीज उत्सव का मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रामेश्वरी बढ़वाल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को एक मंच मिलता और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक तीज और सावन के गीतों की प्रस्तुति पर नृत्य किया। साथ ही कैटवॉक भी किया। निर्णायकों की ओर से द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर तीज प्रतियोगिता में लक्ष्मी थापा को मानसून क्वीन चुना गया। हितू खंडेलवाल प्रथम रनर अप, ज्योति खंडेलवाल द्वितीय और किरण अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। मानसून क्वीन को उषा खंडवाल ने ताज पहनाया। प्रथम रनर अप को कविता अग्रवाल और द्वितीय को रानी अग्रवाल ने ताज पहनाया। इस दौरान हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता में उषा खंडेलवाल ने प्रथम, रुचि अग्रवाल ने द्वितीय, शीतल खंडेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किरण अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पासिंग बॉल प्रतियोगिता में शीतल पहले, सोनिया दूसरे और शालिनी तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में स्वर संस्था की अध्यक्ष उषा नैथानी, सचिव लता खंडेलवाल, भावना वर्मा, उपासना अग्रवाल, उर्मिला वर्मा, ऋतु सुंद्रियाल, सुमित्रा नेगी, आशु अरोड़ा आदि मौजद रहे।