हर बूथ तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना लक्ष्य : दीप्ति
उत्तरकाशी : लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत भाजपा की ओर से पुरोला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत ने कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांव के हर बूथ तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना हमारा लक्ष्य है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इससे पूर्व भाजपाइयों ने राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में महामंत्री पवन नौटियाल, पुरोला मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, महामंत्री राजेश भंडारी, संयोजक लाभार्थी सम्मेलन बिजेंद्र कुमार, जगबीर, बलदेव रावत, राजेंद्र गैरोला, बलवीर नेगी, नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, मोहबत नेगी, कमलेश रावत, जगबीर रावत, कपिल नेगी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेंद्र पंवार, राजेंद्र पंवार, मदन नेगी आदि थे। (एजेंसी)