अल्मोड़ा। बैडमिंटन खेल के जाने माने खिलाड़ी और अल्मोड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है। बैडमिंटन खेल के लिए समर्पित प्रशांत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने दिल्ली में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। वहीं, उनके निधन पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दुख व्यक्त जताते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। बैडमिंटन के खेल में प्रशांत जोशी एक ऐसा व्यक्तित्व रहे, जिन्होंने बच्चों को इस खेल के प्रति जागरूक कर स्टेडियम में जाने को प्रेरित किया। जिसमें से कई खिलाड़ी आज बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वो हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए स्टेडियम आने को आमंत्रित करते रहते थे। उनका बैडमिंटन को बढ़ावा देने में अहम योगदान रहा है। पेशे से अधिवक्ता थे प्रशांत जोशी सुबह और शाम रोजाना स्टेडियम में बच्चों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाते थे। बैडमिंटन खेल को प्रसिद्घि दिलाने में प्रशांत जोशी की अहम भूमिका रही। युवाओं के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रशांत के निधन से पूरा खेल जगत में शोक की लहर है। राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शुरुआत में जब उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था तो इस दौरान वो उन्हें अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करते थे। वो टिप्स देने के साथ ही और सहयोग भी करते थे। उनका चले जाना बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वहीं, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन ने कहा कि प्रशांत जोशी से उनका परिवारिक संबंध रहे, वो एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहे, जो अपने खेल से हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेल के लिए प्रेरित करते थे़ यही कारण है कि आज अल्मोड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के लिए बच्चों और युवाओं की संख्या बढ़ी है।
वहीं, प्रशांत जोशी के निधन पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक और सांस्तिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्घांजलि दी है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा युवाओं में लोकप्रिय प्रशांत जोशी ने अल्मोड़ा में बैडमिंटन खेल को ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका रही है। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने दुख जताया है।