लाल इमली पड़ाव माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त
चम्पावत। नगर के पहले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए लाल इमली पड़ाव में प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियां हटा ली गई हैं। इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्ति मिल गई है। पुलिस ने सील क्षेत्र से बैरिकेडिंग व अन्य पाबंदी हटा ली हैं। वार्ड में लगातार मिल रहे संक्रमण के केस को देखते हुए प्रशासन ने 25 दिन तक लाल इमली पड़ाव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा। लेकिन सील क्षेत्र में रहने वाले दैनिक आय पर आश्रित मजदूरों कि दिनचर्या में हो रही दिक्कत के कारण प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की सारी पाबंदी हटा ली हैं। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि लाल इमली पड़ाव वार्ड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया इस बीच वार्ड में कोई भी केस ना आने के बाद प्रशासन ने पाबंदी हटा दी है। वहीं मनिहारगोठ को भी एक-दो दिन बाद राहत मिल जाएगी।